Asian Games 2023 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम ने चीन के बच्चों के साथ खेला मैच, सामने आया वीडियो 

Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) से होगा जो कि 6 अक्टूबर को खेला जायेगा। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली टीम गोल्ड मैडल जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस बीच मैच से पहले मिले ब्रेक के दौरान भारतीय टीम ने हांगझाओ के कुछ लोकल बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेला, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

Ad

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे टीम के बाकी खिलाड़ी बच्चों के साथ मिलकर मैच खेलते हुए एन्जॉय करते दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

टीम इंडिया ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल मैच से पहले चीन में स्थानीय बच्चों के साथ क्रिकेट का एक मुकाबला खेला।
Ad

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शरुआत नेपाल के विरुद्ध की थी। उस क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ की सेना ने नेपाल को 23 रनों से शिकस्त दी थी। भारत की ओर से इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे थे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत वह टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज (21 साल, 279 दिन) भी बने। जायसवाल के अलावा रिंकू सिंह ने भी 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 37* रन बनाये थे, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे।

इस इवेंट में भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में अपनी टॉप रैंकिंग के वजह से सीधा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। भारत के अलावा सेमीफाइनल में बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें पहुंची हैं। दोनों सेमीफाइनल 6 अक्टूबर को खेले जायेंगे। इसके बाद 7 अक्टूबर को तीसरे पोजीशन के लिए एक मैच होगा और उसी दिन गोल्ड मेडल के लिए दो टीमों के बीच फाइनल खेला जायेगा।

फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम के युवा खिलाड़ी भारत के लिए क्रिकेट में एक और गोल्ड जरूर जीतेंगे। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने पहले ही एक गोल्ड जीत रखा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications