ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टेस्ट सीरीज जीतने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v South Africa - Third Test: Day 5
Australia v South Africa - Third Test: Day 5

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS v SA) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। इस टेस्ट मैच का अधिक समय बारिश की भेंट चढ़ा लेकिन मेजबान टीम ने जीत की तरफ अग्रसर होने का निर्णय लिया। आखिरी दो दिन में 20 विकेट हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाकाम रहे और मैच ड्रॉ हो गया। लेकिन पहले दो टेस्ट मैच में जीत के साथ मेजबान टीम ने एक और घरेलू टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया। इस सीरीज जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगभग जगह बना ली है। इस मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद कप्तान कमिंस ने कहा कि, 'इस मैच का विकेट अभी भी काफी अच्छा था। हमें पता था कि हम बल्लेबाजी विकेट के खिलाफ प्रदर्शन करने जायेंगे। हमने कुछ गेंदें कुछ अच्छे क्षेत्रों में डाली और उम्मीद की कि किस्मत पलटे लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमारे पास काफी अच्छी बल्लेबाजी सतह पर 20 विकेट लेने की कोशिश करने के लिए 150 ओवर थे। वास्तव में सभी खिलाड़ियों के प्रयासों पर गर्व है।'

पैट कमिंस ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आगे कहा कि, 'मेरे अनुसार नाथन लायन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 60 ओवर के करीब गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि सबसे सुखद बात इस सीरीज की यह रही कि सभी का प्रदर्शन पिछले साल की एशेज में अच्छा प्रदर्शन करने के समान है। क्योंकि हर कोई खिलाड़ी अपना अहम योगदान दे रहा था। मैं वास्तव में खुश और मुझे लगता है कि हर कोई अपना सिर इस सीरीज के बाद ऊंचा रख सकता है।'

सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में ऑल आउट किया और उसके बाद दूसरी पारी में केवल दो ही विकेट ले पाए, जिसके चलते मैच ड्रॉ हो गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications