आरोन फिंच को पछाड़कर David Warner ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I में हासिल की बड़ी उपलब्धि

Australia v Oman - ICC Men
डेविड वॉर्नर ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

David Warner Surpass Aaron Finch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने आज अपने सफर का शानदार आगाज किया। टीम ने अपने पहले मुकाबले में ओमान को 39 रनों से शिकस्त दी। ओमान के खिलाफ इस मुकाबले में कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चला उन्होंने मैच में महत्वपूर्ण 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ने पूर्व कप्तान आरोन फिंच को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Ad

डेविड वॉर्नर ने आरोन फिंच को छोड़ा पीछे

ओमान के खिलाफ खेला गया मुकाबला डेविड वॉर्नर के लिए खास बन गया। उन्होंने मैच में 51 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने अपने पूर्व कप्तान और सलामी साझीदार आरोन फिंच के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरोन फिंच के नाम दर्ज था। उन्होंने अपने करियर में 103 मुकाबलों में 2 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 3120 रन बनाए थे।

Ad

हालांकि ओमान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वॉर्नर फिंच से आगे निकल गए। अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। डेविड वॉर्नर के अब 104 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 3155 रन बना चुके हैं। खास बात यह रही कि वॉर्नर ने जब फिंच को पीछे छोड़ा उस वक्त फिंच उनके लिए बारबाडोस स्टेडियम में तालियां बजाते हुए नजर आए।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल का नाम है। मैक्सवेल ने अपने करियर में अब तक 107 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5 शतक 10 अर्धशतक की मदद से 2468 रन बनाए हैं। हालांकि मैक्सवेल का बल्ला ओमान के खिलाफ नहीं चल सका और वह बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हुए।

डेविड वॉर्नर ने शानदार फॉर्म के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज किया है। अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाले मैचों में भी बल्ले से कमाल करना चाहेंगे और कंगारू टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications