दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) के दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह मैच ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (Dawid Warner) के लिए बेहद खास है। वॉर्नर के टेस्ट करियर का यह 100वां मुकाबला है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन वॉर्नर को राष्ट्रगान के समय अपनी तीनों बेटियों का साथ मिला। इस खास मौके की एक तस्वीर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।वॉर्नर ने इस ख़ुशी को बयां करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो राष्ट्रगान के समय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ कतार में खड़े हैं, वहीं उनकी तीनों बेटियां अपने पिता के आगे खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस खूबूसरत तस्वीर को इंस्टा पर साझा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लिखा,मेरे लिए यह इतना गर्व का क्षण है। मेरे साथ में मेरी बेटियां गाना गाते हुए।वॉर्नर की इस तस्वीर पर दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इनमें से ज्यादातर फैंस उनको इस खास उपलब्धि की बधाई दे रहे हैं। गौरतबल है कि 36 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 1 दिसंबर, 2011 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट डेब्यू किया था। View this post on Instagram Instagram Postबॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने किया शानदार प्रदर्शनइस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसे उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मेहमान टीम 189 रनों पर ही सिमट गई। कंगारू टीम की ओर से कैमरन ग्रीन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे।