AUS vs WI : पैट कमिंस ने शमार जोसेफ से बदली अपनी जर्सी, खास कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर 

Picture Courtesy: Pat Cummins Instagram
Picture Courtesy: Pat Cummins Instagram

गाबा में खेले गए टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया टीम (AUS vs WI) के खिलाफ 8 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) के साथ अपनी जर्सी एक्सचेंज की। कमिंस ने इस वाकये की तस्वीर सोशल मीडिया साझा की और मुकाबले में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।

Ad

युवा तेज गेंदबाज जोसेफ वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। इसके बावजूद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दाएं हाथ के गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर सात विकेट हासिल किये और वेस्टइंडीज की ओर से इस जीत के हीरो बने।

मैच के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने जोसेफ के साथ अपनी जर्सी एक्सचेंज की और उनकी तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा,

शमार जोसफ की डेब्यू सीरीज। बहुत शानदार खेले और पहले ही वह सुपरस्टार बन चुके हैं।
Ad

गौरतलब है कि 24 वर्षीय जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया। वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 216 रनों का दिया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 207 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ (91*) ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने आखिरी तक मेजबानों की जीत की उम्मीद जगाए रखी, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।

हम उतने अच्छे नहीं थे - पैट कमिंस

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कमिंस ने स्वीकार किया कि जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को 216 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कमिंस ने कहा,

वह (शमार जोसेफ) शानदार लय में थे और दुर्भाग्य से हम उतने अच्छे नहीं थे। हमें आज मैच जीतने की पूरी उम्मीद थी। तीसरे दिन हमने शानदार प्रदर्शन किया था और 200 रनों तक का टारगेट आसानी से हासिल किया जा सकता था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications