ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतेगी - एडम गिलक्रिस्ट

Big Bash League - Stars v Heat
ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार टेस्ट सीरीज जीतेगी - एडम गिलक्रिस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच अगले महीने से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत होनी है। इस टेस्ट सीरीज में चार मुकाबले खेले जायेंगे जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पूरी तरह से तैयार है। साल 2004 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) थे, जिन्होंने 4 टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से पटखनी दी थी। आगामी टेस्ट सीरीज के लिए एडम गिलक्रिस्ट ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम को अपना अनुभव शेयर किया है। साथ ही कई बड़ी और अहम सलाह भी दी है।

Ad

फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'उस समय हमने अपनी मानसिकता को बदलने की कोशिश की थी और मुझे यह देखने में दिलचस्पी होगी कि क्या इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसा करते हैं या नहीं। भारत दौरे पर ज्यादा कुछ न खोजे, बस अपने स्पिन गेंदबाजों में बदलाव करते रहे। पहली गेंद से ही स्टंप्स पर अटैक करें। अपने प्राइड को थोड़ा कम करें, आक्रामक होने के लिए रक्षात्मक बनें। एक स्लिप से शुरू करें, मिड-विकेट पर कैचिंग के साथ शुरू करें, लेकिन कैच लेने के लिए या तो शॉर्ट कवर पर या शॉर्ट मिड-विकेट रखें और बस धैर्य रखें।'

ऑस्ट्रेलिया टीम इस बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतेगी - एडम गिलक्रिस्ट

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज रहे गिलक्रिस्ट को हालांकि काफी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार टेस्ट सीरीज जीत सकता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मुझे सच में ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया टीम श्रृंखला जीतेगी। मुझे लगता है कि उनके पास एक जबरदस्त टीम और अंतिम एकादश है। 2004 में हम जिस टीम के साथ आए थे और अब की मौजूदा टीम में काफी समानताएं होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications