ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार पोस्ट कर फैंस का मनोरंजन करते हैं और वह भारतीय सिनेमा के बहुत बड़े फैन भी है। हाल ही में उनके सिर पर तेलुगु फिल्म पुष्पा का बुखार चढ़ा हुआ है। पुष्पा मूवी के गानों से लेकर डायलॉग हर प्रकार की वीडियो बनाकर वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हैं। हाल ही में उन्होंने पुष्पा फिल्म के ट्रेंडिंग गाने पर हुक स्टेप का वीडियो अपलोड किया है, जिसे दर्शकों ने काफी सरहाया है। डेविड वॉर्नर ने 'Srivalli' गाने के हुक स्टेप को कॉपी किया और डांस किया है।डेविड वॉर्नर ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि, 'पुष्पा हो गया अगला क्या करें?' उनके इस हुक स्टेप पर पुष्पा फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन ने भी कमेन्ट करते हुए उनकी वाहवाही की है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथी खिलाड़ी रहे श्रीवत्स गोस्वामी और खलील अहमद ने कमेन्ट किया। खलील अहमद ने लिखा कि बहुत अच्छे भाई तो गोस्वामी ने हँसते हुए तारीफ में लिखा कि खलील अहमद को बेहतरीन मुकाबला दिया है। मैं देख रहा हूँ आप अपने चप्पलों से जूझ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली ने भी डेविड वॉर्नर के पुष्पा वीडियो पर किया था मजेदार कमेन्टडेविड वॉर्नर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मजेदार पोस्ट शेयर करने की आदत है। उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली साउथ फिल्म 'पुष्पा' के क्लिप्स में वह उनकी जगह दिखे। उनके वीडियो पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का मजेदार कमेंट देखने को मिला। चुटीले अंदाज में उन्होंने वॉर्नर से पूछा कि क्या वह ठीक हैं।वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा,कैप्शन दें!!कोहली ने जल्द ही कमेंट किया और लिखा,दोस्त क्या तुम ठीक हो? View this post on Instagram Instagram Post