'मैं गलत समय पर चोटिल हुआ', ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने जताया दुख 

Australia v India - 4th Test: Day 5
हमारा गेंदबाजी आक्रमण सही दिशा में है - जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS v SA) के बीच हुए पहले दो टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनके स्थान पर स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को मौका मिला। मेलबर्न टेस्ट मैच में दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी चोटिल हो गए हैं और अब आगामी सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण बिलकुल नया नजर आ सकता है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी सही दिशा में हैं और नए विकल्प सभी को अपने पैरों पर खड़े रखेंगे लेकिन उन्होंने अपनी निराशा जताते हुए भी माना है कि बेहतरीन फॉर्म के समय वह चोटिल हो गए हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीजन में चोटिल हुए जोश हेजलवुड ने निराश होकर कहा कि, 'निश्चित रूप से यह निराशाजनक है। मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं ज्यादा चोटिल हुआ हूं। यह साल के गलत समय पर हुआ है। सभी टेस्ट मैच अब एक साथ खेले जा रहे हैं। इसके अलावा बाकी 24 महीने मैं फिट और अच्छा महसूस कर रहा था। इसलिए जब आप इसके बारे में ऐसा सोचते हैं तो निराशा होती है।'

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे। उसके बाद उन्होंने लगातार तीन टेस्ट मैच मिस किये हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी विकल्प को लेकर जोश हेजलवुड ने कही बड़ी बात

जोश हेजलवुड के बाद मिचेल स्टार्क भी चोटिल होकर सिडनी टेस्ट से बाहर हैं लेकिन इसकी बजाय उन्होंने अपनी टीम के तेज गेंदबाजी विकल्प को लेकर विश्वास जताया है और कहा है कि, 'मुझे अभी भी लगता है कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण सही दिशा में है। ज्यादा दबाव होना भी सही है और इसके चलते स्कॉट बोलैंड भी अच्छा कर रहे हैं। अभी इस साल एशेज भी खेली जाएगी और सभी की निगाहें उसी तरफ हैं। आपके पास ज्यादा विकल्प होना सही है और हम उसी दिशा में हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications