ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने खेली 309 रनों की तूफानी पारी, पाकिस्तान के बल्लेबाज का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

International Cricket Inclusion Series
International Cricket Inclusion Series

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड (AUS v NZ) के बीच चल रही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समावेशन श्रृंखला में मेजबान टीम के नेत्रहीन बल्लेबाज स्टीफन नीरो (Steffan Nero) ने इतिहास रच दिया है। कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 140 गेंदों पर 309 रनों की तूफानी पारी खेली है, जिसमें 49 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। स्टीफन नीरो की इस दमदार और नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 270 रनों की बड़ी जीत हासिल की है।

Ad

ब्रिसबेन में हुए इस मुकाबले में तीन घंटे की बल्लेबाजी मास्टरक्लास के दौरान, सलामी बल्लेबाज स्टीफन नीरो ने 49 चौके और एक छक्का लगाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 40 ओवरों में 2/542 का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम केवल 272 रन बनाकर सिमट गई स्टीफन नीरो ने बल्लेबाजी के बाद विकेटकीपिंग में भी अपना कमाल दिखाया और न्यूज़ीलैंड के 5 बल्लेबाजों को रन आउट किया।

स्टीफन नीरो ने ट्रिपल सेंचुरी जड़कर पाकिस्तान के बल्लेबाज मसूद जन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1998 के ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में मसूद जन ने 262 रनों की नाबाद वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाने वाले स्टीफन आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में उनका नाम लिखा जा चुका।

Ad

आपको बता दें कि नीरो को जन्मजात निस्टागमस है, जिसका अर्थ है कि उनके मस्तिष्क को उनकी आंखें क्या देख रही हैं, इसका स्पष्ट संदेश नहीं मिलता है। इससे पहले हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 मुकाबलों में भी स्टीफन नीरो ने दो लगातार शतक जड़े थे, जिसमें उन्होंने 46 गेंदों पर 113 रन और 47 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications