पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी हुई है पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं इस सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमाल के आलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) पाक टीम के मौजूदा कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के साथ बिलियडर्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं।बाबर आजम को शाहिद अफरीदी ने दी मातपाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी बिलयर्ड्स टेबल पर शानदार शॉट्स लगाकर बाबर आजम के खिलाफ गेम जीतते हुए नजर आते हैं। वहीं गेम अपने नाम करने के बाद शाहिद मजाकिया अंदाज में बाबर को मुंह न छिपाने की बात भी कहते हैं।शाहिद अफरीदी के इस वीडियो में उनके दामाद और पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी नजर आते हैं। शाहिद अफरीदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को शाहिद और बाबर के बीच का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि बाबर आजम की पिछले कुछ समय से फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। इस दौरान बाबर हज की यात्रा पर गए थे। उनके साथ टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी नजर आए थे।गौरतलब है कि पाकिस्तान को 16 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पाकिस्तान टीम डब्ल्यूटीसी 2023-25 के अपने चक्र को प्रारंभ करेगी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर चलेगा और वह यहां बड़ी पारियां खेलेंगे।