अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) इस समय बंगलदेश दौरे (BAN vs AFG) पर है, जहाँ टीम को वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 5 जुलाई से होगी जिसमें 3 मुकाबले आयोजित होंगे, तो टी20 श्रृंखला का आयोजन 14 और 16 जुलाई को दो मैचों के रूप में होगा। इन दो मैचों के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपने सभी खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसमें 2 साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की वापसी हुई है।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से 16 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की, जिसमें राशिद खान को कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है। विकेटकीपर के रूप में रहमनुल्लाह गुरबाज और मोहम्मद शहजाद का चयन हुआ है। बल्लेबाजी विभाग में हजरतुल्लाह जजाई, इब्राहीम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, सेदियो अतल का चयन हुआ है। इसके अलावा मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमारजाई, फजल हक़ फारूकी, नवीन उल हक़, वफादार मोमंद, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया है।आपको बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ केवलमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था, जिसमें मेजबान टीम बांग्लादेश ने एकतरफा जीत हासिल की थी। अब दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। गौरतलब है कि वनडे सीरीज से पहले टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। राशिद खान भी चोट के बाद मैदान पर लौटने को बेताब है श्रीलंका दौरे पर उन्होंने पहले दो वनडे मैचों में भाग नहीं लिया था। Afghanistan Cricket Board@ACBofficials SQUAD ALERT Here's Afghanistan Squad for the @BCBtigers T20Is, scheduled for July 14-16 in Sylhet. 🤩 #AfghanAtalan | #BANvAFG2023 | #XBull45231🚨 SQUAD ALERT 🚨Here's Afghanistan Squad for the @BCBtigers T20Is, scheduled for July 14-16 in Sylhet. 🤩 #AfghanAtalan | #BANvAFG2023 | #XBull https://t.co/pZcd6vCYDeबांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीमराशिद खान (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजाई, इब्राहीम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, सेदियो अतल, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमारजाई, फजल हक़ फारूकी, नवीन उल हक़, वफादार मोमंद, फरीद अहमद मलिक, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।