BAN vs IND: चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी पर दिग्‍गज क्रिकेटर ने दी शानदार प्रतिक्रिया, किया अहम बातों का जिक्र 

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 5
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्‍ट करियर का सबसे तेज शतक जमाया

भारत (India Cricket team) के अनुभवी बल्‍लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शुक्रवार को बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट में अपने करियर का 19वां शतक जमाया। इसी के साथ पुजारा ने टेस्‍ट शतक के सूखे को खत्‍म किया क्‍योंकि आखिरी बार उन्‍होंने जनवरी 2019 में सैकड़ा जड़ा था।

Ad

दिनेश कार्तिक का मानना है कि चेतेश्‍वर पुजारा के शतक ने मौजूदा भारतीय टीम में उनकी जगह को मजबूत किया है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्‍ट करियर का सबसे तेज शतक जमाया। उन्‍होंने 130 गेंदों में 13 चौके की मदद से नाबाद 102 रन बनाए।

कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि वो पुजारा को तेजी से रन बनाते देखकर प्रभावित हुए और साथ ही कहा कि इंग्‍लैंड में ससेक्‍स के लिए खेलते हुए पुजारा के अंदर यह विश्‍वास आया है।

37 साल के कार्तिक ने कहा कि सौराष्‍ट्र का बल्‍लेबाज इस पल फॉर्म में है और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह अच्‍छी बात है।

कार्तिक ने कहा, 'हम सभी की आदत है कि पुजारा को एक तरह से बल्‍लेबाजी करते देखना, जिसमें उनका स्‍ट्राइक रेट ज्‍यादा बेहतर नहीं होता है। वो काफी गेंदें डॉट खेलकर दबाव को सोखने के लिए जाने जाते हैं। उन्‍हें इस तरह पारी खेलते देखकर अच्‍छा लगा। मेरे ख्‍याल से उनमें काफी हद तक विश्‍वास आया जब उन्‍होंने ससेक्‍स के लिए खेला।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'इंग्‍लैंड में हाल ही में पुजारा ने ससेक्‍स का नेतृत्‍व किया। उन्‍होंने वहां काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। हमने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखे, जिसमें नजर आया कि पुजारा ने स्‍कूप शॉट खेला, स्‍वीप जमाया। उन्‍होंने इस तरह के शॉट्स आज नहीं खेले, लेकिन सुनिश्चित किया कि शतक जमाएं।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'पुजारा ने बड़ी सीरीज से पहले शतक जमा दिया है, तो इससे उन्‍हें शांति मिलेगी। मेरे ख्‍याल से उन्‍होंने दोनों पारियों में जिस तरह बल्‍लेबाजी की, वो दर्शाता है कि पुजारा शानदार फॉर्म में हैं और यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्‍छी बात है।'

बता दें कि भारत ने पुजारा और शुभमन गिल (110) की शतकीय पारियों की बदौलत अपनी दूसरी पारी 258/2 के स्‍कोर पर घोषित की और बांग्‍लादेश के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा। दिन का खेल समाप्‍त होने तक बांग्‍लादेश ने बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम चौथे दिन विशाल जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान संभालेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications