BAN vs SL: ‘अगर मैं अच्छा नहीं करूंगा तो मुझे भी...’ लिटन दास को बाहर किए जाने बांग्लादेशी खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Bangladesh v Sri Lanka: Warm Up Match - ICC Men
शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं मेहदी हसन मिराज

बांग्लादेश की टीम श्रीलंका की अपने घर पर मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें दो वनडे मुकाबले खेले गए और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के बीच निर्णायक तीसरा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश ने अपने प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को बाहर कर दिया है। लिटन दास को टीम से बाहर किए जाने से फैंस काफी चौंके हुए हैं। अब उनके बाहर किए जाने पर टीम के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

तीसरे मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मेहदी हसन मिराज ने लिटन दास को लेकर कहा कि ‘लिटन दा ने कई सारी शानदार पारियां खेली है। उनकी कई पारियां यादगार हैं। मुझे नहीं लगता है कि उनका ड्राप किया जाना कोई बड़ी समस्या है। मुझे विश्वास है कि वह शानदार कमबैक करेंगे। वह सक्षम हैं। हम जानते हैं कि लिटन किस तरह के खिलाड़ी हैं। शायद वह थोड़े आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही बांग्लादेश टीम में वापसी करेंगे।’

मेहदी हसन मिराज ने आगे कहा कि ‘आपको नेशनल टीम में खेलने के लिए प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी। अगर मैं अच्छा नहीं खेलूंगा तो मैं भी बाहर हो सकता हूं। नेशनल टीम में आप खुद को प्रदर्शन के दमपर स्थापित कर सकते हैं। आप मुश्फिकुर रहीम भाई को देखें वो टीम के साथ निरंतर प्रदर्शन के दम पर लंबे समय से बने हुए हैं। यहां रियाद महमुदुल्लाह भाई हैं जो अभी भी खेल रहे हैं। हर खिलाड़ी के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं। आप खराब खेलकर टीम में बने नहीं रह सकते हैं यह हर खिलाड़ी के लिए एक सच्चाई है।’

बांग्लादेश टीम से बाहर हुए लिटन अब ढाका प्रीमियर लीग खेलते हुए अपनी फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में लिटन खाता भी नहीं खोल पाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications