बांग्लादेशी बल्लेबाज का अनोखा रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास

तमीम इक़बाल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाये
तमीम इक़बाल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाये

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच चल रहे वनडे सीरीज के पहले मैच (BAN vs SL) में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले को बल्लेबाजों ने सही साबित किया और निर्धारित 50 ओवर में 257 रन बना दिए और श्रीलंका के सामने एक सम्मानजनक लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश की पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) (84 रन), कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) (52 रन) और महमुदुल्लाह (Mahmudullah) (54 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। तमीम इक़बाल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। तमीम इक़बाल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 14 हजार रनों के आंकड़े को पार कर लिया है।

Ad

बांग्लादेश के लिए साल 2007 से सलामी बल्लेबाजी कर रहे तमीम इक़बाल ने श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रचते हुए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय) 14 हजार बना दिए। ऐसा करने वाले वह 10वें बल्लेबाज बन गए, उनसे पहले 9 बल्लेबाजों ने इस कीर्तिमान को अपने नाम किया हुआ है। मौजूदा क्रिकेटर्स में क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर इस लिस्ट का हिस्सा है। इसके अलावा बाकी सभी सलामी बल्लेबाज अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस वनडे मैच में तमीम इक़बाल ने 70 गेंदों पर 52 रनों की सधी हुई पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

यह भी पढ़ें - "हम विराट कोहली को शतकों के मामले में पीछे नहीं छोड़ सकते", दिग्गज बल्लेबाज का बयान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर सनथ जयसूर्या 19298 रनों के साथ हैं। भारतीय खिलाड़ियों में वीरेंदर सहवाग (16119 रन) और सचिन तेंदुलकर (15335 रन) इस अहम लिस्ट का हिस्सा हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट क्रमानुसार इस प्रकार है। सनथ जयसूर्या (19298 रन), क्रिस गेल (18834 रन), ग्रेम स्मिथ (16950 रन), डेसमंड हेन्स (16120 रन), वीरेंदर सहवाग (16119 रन), सचिन तेंदुलकर (15335 रन), एलिस्टेयर कुक (15110 रन), मैथ्यू हेडन (14825 रन), डेविड वॉर्नर (14803 रन), तमीम इक़बाल (14011 रन)।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications