बांग्‍लादेश की टीम एक बार फिर अपने इस ऑलराउंडर पर दांव लगाने को तैयार

South Africa v Bangladesh - ICC Men
सौम्‍य सरकार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तैयारी शिविर में शामिल किया गया है

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के सहायक कोच निक पोथास (Nick Pothas) ने कहा कि टीम प्रबंधन सौम्‍य सरकार (Soumya Sarkar) को विकल्‍प के रूप में देख रही है। बांग्‍लादेश के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा (Chandika Hathurusingha) ने राष्‍ट्रीय चयन पैनल को अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की घरेलू सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्‍यास शिविर में शामिल करने को कहा है।

Ad

याद हो कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के कारण सौम्‍य सरकार को राष्‍ट्रीय टीम से बाहर किया गया। इसके बाद से वो अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट एक्‍शन से दूर हैं। इमर्जिंग एशिया कप स्‍क्‍वाड में संभावित दावेदार के रूप में मिडिल ऑर्डर में सौम्‍य सरकार को शामिल किया गया था।

पोथास ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से लोगों को मौका दोबारा देना चाहिए। हम नहीं चाहते कि लोग ऐसा महसूस करें कि वो ग्रुप से बाहर हैं। इससे हमें भी विकल्‍प मिलते हैं। अगर कोई चोटिल हुआ तो हम उन लोगों को नहीं लेना चाहेंगे जो एकदम से आ जाएं। हम लोगों को ट्रेनिंग, अभ्‍यास और तैयार रखने के लिए मौका देना चाहते हैं। इससे अगर कहीं मौका मिला तो वो खेलने के लिए तैयार रहेंगे।'

निक पोथास ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि सौम्‍य सरकार किस तरह बल्‍लेबाजी कर रहे हैं क्‍योंकि मैंने लंबे समय पहले टीवी पर देखा था। हमारे लिए यह ध्‍यान देने वाला समय है। हम चाहते हैं कि वो खेले क्‍योंकि वो अच्‍छे हैं। मगर मैंने उन्‍हें नेट्स में तीन बार बिना दबाव के खेलते देखा।'

निक पोथास ने कहा कि सौम्‍य सरकार को जब इमर्जिंग एशिया कप में मौका मिला, तो उन्‍हें मौके को भुनाना चाहिए था। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से सौम्‍य सरकार को इमर्जिंग प्‍लेयर्स के साथ खेलने का दोबारा मौका मिलेगा। मगर बल्‍लेबाजों के लिए जरूरी हैं कि रन बनाएं। आपको टीम में तब जगह मिलेगी, जब आप रन बनाएंगे।'

पोथास ने कहा कि सौम्‍य सरकार और मोसाद्देक हुसैन को इसलिए मौका दिया गया क्‍योंकि हम बड़े स्‍तर पर सोच रहे हैं। इस साल एशिया कप और विश्‍व कप होना है और ऐसे में बांग्‍लादेश चाहता है कि उसके खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार रहे।

पाथास ने कहा, 'हमें अफगानिस्‍तान के खिलाफ अच्‍छी तरह तैयारी करने का मौका मिलेगा। वो बहुत अच्‍छी वनडे टीम है। उनके कई प्रमुख खिलाड़ी तरोताजा हैं और उन्‍हें ब्रेक भी मिल चुका है। वो मजबूती से वापसी करेगी। टेस्‍ट में अफगानिस्‍तान को जो हार मिली, वो उससे सबक लेकर मजबूत वापसी करेंगे। हमें ऐसे में अपने ऊपर काम करने में काफी मदद मिलेगी। यह मजेदार सीरीज होने वाली है। दोनों ही देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता की उम्‍मीद है।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications