BAN-W vs IND-W : वनडे सीरीज के लिए हुआ बांग्लादेश टीम का ऐलान, अनुभवी खिलाड़ी की हुई वापसी

Australia v Bangladesh - ICC Women
अनुभवी खिलाड़ी शरमीन अख्तर की वापसी हुई है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है। इस 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी शरमीन अख्तर (Sharmin Akhter) की वापसी हुई है। शरमीन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था।

Ad

इनके अलावा शोरना अख्तर, मरुफा अख्तर और सलमा खातून को भी वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा रही थी।

शोरना अख्तर के लिए ये पहला मौका होगा जब वे वनडे क्रिकेट में अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। वही, मरूफा अख्तर बांग्लादेश के लिए 3 तो सलमा खातून अपने देश के लिए 46 एकदिवसीय मुकबला पहले ही खेल चुकी है।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह

इस 17 सदस्यीय घोषित टीम में कुछ खिलाड़ियों नजरअंदाज किया गया है, जिसमें तेज गेंदबाज जहानारा आलम और फरिहा त्रिसना का नाम शुमार है। विकेटकीपर रुबी हैदर को भी इस टीम में जगह नहीं दी गयी।

बता दें कि भारतीय महिला टीम ने मेजबान बांग्लादेश महिला टीम को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रंखला खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 जुलाई से होगी, जबकि दूसरा मुकाबला 19 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों एकदिवसीय मैच शेरे बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे।

एकदिवसीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय बांगलादेश टीम इस प्रकार:

निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), नाहिदा अख्तर (उप-कप्तान), मुर्शिदा खातून, फरगाना होक, सोभाना मोस्तरी, शोरना अख्तर, रितु मोनी, लता मोंडल, दिशा बिश्वास, मारूफा अख्तर, शर्मिन अख्तर, संजीदा अख्तर, रबेया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून, शमीमा सुल्ताना।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications