मीरपुर में भारत और बांग्लादेश (BAN-W vs IND-W) के बीच खेला गया तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच टाई रहा जोकि टीम इंडिया के लिए किसी हर से कम नहीं है। मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फरगाना हक (Fargana Hoque) की 107 रनों की शानदार शतकीय पारी की मदद से 4 विकेटों के नुकसान पर 225 रन बनाये।भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप के आगे यह टारगेट कोई ज्यादा मुश्किल नहीं था। जवाबी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही थी लेकिन स्मृति मंधाना (59) और हरलीन देओल (77) ने अपनी उम्दा पारियों से मेहमान टीम को मैच में बनाये रखा। एक समय पर भारत का स्कोर 191-5 था लेकिन इसके बाद बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग के आगे टीम इंडिया ने 34 रन बनाते हुए, अपने छह विकेट गंवा दिए। इस तरह 49.3 ओवरों के बाद मेहमान टीम 225 रनों पर ढेर हो गई और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। भारतीय टीम के इस लचर प्रदर्शन को देखकर ट्विटर पर फैंस का गुस्सा फूटा है। आइये कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें।भारतीय टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर फूटा फैन्स का गुस्साUdit Vikram Bisen@UditVikram17You should have finished the game @JemiRodrigues That was just BIZZARE.#BANWvINDW1You should have finished the game @JemiRodrigues That was just BIZZARE.#BANWvINDW(जेमिमा रॉड्रिग्स आपको खेल ख़त्म कर देना चाहिए था। यह बिल्कुल विचित्र था।)Vishesh Roy@vroy38This Bangladesh tour has been shambles. Lost T20I, could have lost the series. Now India have failed to win ODI series. Quite fitting that this was the result after such poor selections. Maybe heads will roll now. Hope umpiring is not blamed though #BANvIND #BANWvINDW10This Bangladesh tour has been shambles. Lost T20I, could have lost the series. Now India have failed to win ODI series. Quite fitting that this was the result after such poor selections. Maybe heads will roll now. Hope umpiring is not blamed though #BANvIND #BANWvINDW(बांग्लादेश का यह दौरा बेहद खराब रहा है। टी-20 हारे सीरीज भी हार सकते थे। अब भारत वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। यह बिल्कुल उचित है कि इतने खराब चयन के बाद यह परिणाम आया। आशा है कि अंपायरिंग को दोष नहीं दिया जाएगा।)Hariharan Durairaj 🦁🐿️@hariharan_drajJemimah should have kept the strike...Ran singles at 48.6 and 49.2... 🤦‍♂️Expected more from an experienced player#BANWvINDW12Jemimah should have kept the strike...Ran singles at 48.6 and 49.2... 🤦‍♂️Expected more from an experienced player#BANWvINDW(जेमिमा को स्ट्राइक बरकरार रखनी चाहिए थी। 48.6 और 49.2 पर सिंगल लिए। एक अनुभवी खिलाड़ी से ज्यादा उम्मीद रहती है।)Jigarr Jain@MeinTeraHeroIndian women’s cricket team needs an overhaul.. Such a disappointing series in Bangladesh.. Instead of moving towards the way England and Australia play.. We are taking a step backwards!! #BANWvINDW1Indian women’s cricket team needs an overhaul.. Such a disappointing series in Bangladesh.. Instead of moving towards the way England and Australia play.. We are taking a step backwards!! #BANWvINDW(भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अहम बदलावों की जरूरत है। बांग्लादेश में ऐसी निराशाजनक सीरीज। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जिस तरह खेलते हैं, उसकी ओर बढ़ने के बजाय, हम एक कदम पीछे ले जा रहे हैं।)Mukesh Srivastwa@marvelousmukeshAt least they didn't lose, Such a shame for this Indian side. Credit to Bangladesh girls. #BANWvINDWAt least they didn't lose, Such a shame for this Indian side. Credit to Bangladesh girls. 👏👏#BANWvINDW(कम से कम वे नहीं हारे, यह इस भारतीय टीम के लिए बहुत शर्म की बात है। बांग्लादेश की लड़कियों को श्रेय।)vineet jacob@JacobVineetIt's a tie. It was India's game to be won but Bangladesh didn't give up and held their nerves. The trophy is shared after a great #Cricket competition between the sides #BANvIND #BANWvINDW #CricketTwitter1It's a tie. It was India's game to be won but Bangladesh didn't give up and held their nerves. The trophy is shared after a great #Cricket competition between the sides #BANvIND #BANWvINDW #CricketTwitter(यह एक टाई है। यह मैच भारत को जीतना था लेकिन बांग्लादेश ने हार नहीं मानी और धैर्य बनाए रखा। टीमों के बीच एक महान क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद ट्रॉफी साझा की जाती है।)Karthik Chandra@BVKC82#BANWvINDW jemimah Rodrigues can't even form strike & close the match..when 2 needed she goes for a single... Don't understand this ..meghna Knicks it to keeper. 10 runs required 4 wkts in hand , india scored 9 losing 4. God bless we think India will win wc.#BANWvINDW jemimah Rodrigues can't even form strike & close the match..when 2 needed she goes for a single... Don't understand this ..meghna Knicks it to keeper. 10 runs required 4 wkts in hand , india scored 9 losing 4. God bless we think India will win wc.(जेमिमा रॉड्रिग्स स्ट्राइक भी नहीं ले पाईं और मैच को खत्म नहीं कर पाईं,जब 2 रनों की जरूरत होती है तो वह सिंगल के लिए जाती हैं। यह समझ में नहीं आता। । 10 रनों की जरूरत थी और 4 विकेट हाथ में थे। भारत ने 4 विकेट खोकर 9 रन बनाए हैं और हमें लगता है कि भारत विश्व कप जीतेगा।)