बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब-अल-हसन और लिटन दास को प्रमुख टूर्नामेंट खेलने के लिए दी अनुमति

Bangladesh v England - 2nd T20 International
शाकिब अल हसन और लिटन दास आगामी जी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे

कनाडा में जी20 लीग (Global T20 League) के तीसरे संस्‍करण की शुरुआत 20 जुलाई से होगी और फाइनल मुकाबला 6 अगस्‍त को खेला जाएगा। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने दो दिग्‍गज खिलाड़‍ियों शाकिब-अल-हसन (Shakib Al Hasan) व लिटन दास (Litton Das) को इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने के लिए एनओसी जारी कर दी है।

Ad

ध्‍यान देने वाली बात है कि बीसीबी ने अधिकांश अपने खिलाड़‍ियों को एनओसी जारी करने से इंकार किया है ताकि उसके खिलाड़ी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में व्‍यस्‍त रहे। इसी वजह से बांग्‍लादेश के खिलाड़ी आईपीएल और काउंटी चैंपियनशिप में सभी मैच नहीं खेल सके थे।

पता हो कि शाकिब अल हसन G20 लीग में 20 से 29 जुलाई तक उपलब्‍ध रहेंगे। वहीं लिटन दास पूरे टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेंगे। बांग्‍लादेश में क्रिकेट ऑपरेशंस के चेयरमैन जलाल यूनुस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि शाकिब अल हसन और लिटन दास को एनओसी जारी की है क्‍योंकि बांग्‍लादेश को इस बीच अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेलना है।

जलाल यूनुस के हवाले से डेली स्‍टार ने कहा, 'शाकिब अल हसन को जी20 लीग में हिस्‍सा लेने के लिए एनओसी जारी कर दी गई है। उन्‍होंने 29 जुलाई तक के लिए एनओसी की मांग की है। लिटन दास भी जा रहे हैं। उन्‍होंने 20 जुलाई से 6 अगस्‍त तक के लिए एनओसी की मांग की है। दोनों खिलाड़‍ियों को एनओसी जारी कर दी गई है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'इस समय बांग्‍लादेश को कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेलना है। बांग्‍लादेश के हेड कोच और प्रबंधन से बातचीत के बाद दोनों खिलाड़‍ियों को एनओसी जारी की गई। वर्ल्‍ड कप से पहले प्रतिस्‍पर्धी मैच खेलना हमारे लिए अच्‍छा है।'

ध्‍यान दिला दें कि शाकिब अल हसन जी20 में हिस्‍सा लेने के बाद सीधे लंका प्रीमियर लीग के चौथे संस्‍करण में खेलने के लिए श्रीलंका रवाना होंगे। इस प्रतियोगिता के बाद अनुभवी क्रिकेटर एशिया कप के लिए राष्‍ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। बांग्‍लादेश पहले पाकिस्‍तान जाएगा, जहां वो अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगा। अगर बांग्‍लादेश की टीम अगले राउंड में पहुंचने में सफल रही तो फिर वो शेष प्रतियोगिता के लिए श्रीलंका रवाना होगी। उम्‍मीद की जा रही है कि एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्‍त से होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications