तमीम इकबाल के भाई को बांग्लादेश टीम के मुख्य पद से हटाया गया, BCB ने लिया चौंकाने वाला फैसला

West Indies v Bangladesh - ICC Cricket World Cup 2019
बांग्लादेश टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तमीम इकबाल को शामिल नहीं किया गया

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) में आजकल तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) से जुड़ी कई घटनाएं सुनने को मिल रही है। पहले बांग्लादेश टीम के वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) स्क्वॉड में तमीम इकबाल को शामिल नहीं किया गया, और अब उनके बड़े भाई और पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर नफीस इकबाल (Nafees Iqbal) को राष्ट्रीय टीम के मुख्य पद से हटा दिया गया है।

Ad

ख़बरों के मुताबिक, नफीस इकबाल बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के ऑपरेशनल मैनेजर थे, लेकिन शाकिब अल हसन के अनुरोध पर अब उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। दरअसल, 26 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच के शुरू होते वक्त बांग्लादेश की टीम शीट पर नफीस का हस्ताक्षर था, लेकिन इसी मैच के दौरान टीम शीट से उनका नाम हटा दिया गया। नफीस इकबाल को अचानक उनके पद से हटाए जाने पर बांग्लादेश क्रिकेट जगत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं।

पूरा मामला क्या है?

मीडिया सूत्रों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान टीम मैनेजमेंट और नफीस के बीच में कुछ मतभेद हुए थे, जिसके कारण नफीस मैच के दौरान ही घर चले गए। बांग्लादेश की एक वेबसाइट में छपी ख़बर के मुताबिक, शाकिब अल हसन नहीं चाहते थे कि भारत में वर्ल्ड कप के दौरान नफीस इकबाल ऑपरेशनल मैनेजर के तौर पर काम करें।

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की कप्तानी करने वाले शाकिब अल हसन ने अपने इस अनुरोध की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के टीम मैनेजमेंट को दी, जिसके बाद उन्होंने शाकिब के अनुरोध का पालन किया, और नफीस इकबाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। नफीस को पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑपरेशनल मैनेजर का पद सौंपा गया था।

इसमें गौर करने वाली बात है कि, नफीस को उनके पद से हटाए जाने से पहले उनके छोटे भाई तमीम इकबाल को भी वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था। बीसीबी ने बताया कि तमीम को चोट की समस्या है, इसलिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन तमीम ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस बात को गलत बताया है। तमीम ने बीसीबी के अंदर चल रही क्रिकेट की इस राजनीति को गंदा खेल करार दिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications