भारत के 2 स्टार खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हुए बाहर, BCCI ने जारी की नई लिस्ट

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली A+ ग्रेड में शामिल किये गए
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली A+ ग्रेड में शामिल किये गए

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वार्षिक क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2023-24 की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार इस लिस्ट में शामिल किया है।

Ad

बीसीसीआई ने A+ ग्रेड में चार दिग्गज खिलाड़ियों को रखा है, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। इसके बाद A ग्रेड में बीसीसीआई ने 6 खिलाड़ियों को जगह दी है। इन खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। इस लिस्ट से भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम भी हटा दिया गया है। पुजारा कई महीनों से टीम से बाहर है इसलिए उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया।

ग्रेड B में केवल 5 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। अंतिम ग्रेड C में 15 खिलाड़ियों के नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार का नाम शामिल है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने मीडिया एडवाइजरी में यह भी बताया है कि जो खिलाड़ी प्रोराटा बेसिस पर न्यूनतम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें स्वचालित रूप से आनुपातिक आधार पर ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा। उदाहरण के लिए, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान, जिन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच, यानी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के 5वें टेस्ट में भाग लेते हैं, तो उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा।

बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और इशान किशन को लेकर भी बयान दिया और लिखा कि कृपया ध्यान दें कि श्रेयस अय्यर और इशान किशन को वार्षिक अनुबंध के लिए नहीं चुना गया था। साथ ही बीसीसीआई ने यह साफ़ कर दिया है कि सभी खिलाड़ी उस अवधि के दौरान घरेलू क्रिकेट में भाग लेने को प्राथमिकता दें जब वे राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों। तेज गेंदबाजों के लिए चयन समिति ने अलग से कॉन्ट्रैक्ट निकाला है, जिसमें आकाश दीप, विजयकुमार विषाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ केवाराप्पा जैसे युवा गेंदबाजों का नाम शामिल है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications