भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के पुरुष खिलाड़ियों के लिए वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में एक चौंकाने वाला नाम सबसे ऊपरी ग्रेड A+ में देखने को मिला, जहाँ विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम के साथ चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी देखा जा सकता है। आपको बता दें, कि जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल सितम्बर महीने से एक भी मुकाबला नहीं खेला है और हाल ही में उन्होंने अपनी चोट की सर्जरी करवाई है, जिसके चलते वह मैदान पर 4-5 महीने बाद वापसी कर पायेंगे। इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह को सबसे बेहतर ग्रेड में रखा गया जहाँ इन सभी खिलाड़ियों को 7 करोड़ प्रति वर्ष मिलेंगे। जसप्रीत बुमराह को A+ ग्रेड में चुने जाने पर दर्शकों ने भी मजेदार प्रतिक्रिया दी है। कुछ दर्शकों ने बुमराह का मजाक बनाया है तो कुछ ने बीसीसीआई के इस फैसले पर असहमति जताई है।ग्रेड A में 5 खिलाड़ी शामिल है, जिन्हें प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इन खिलाड़ियों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त और ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम शामिल है। ग्रेड B में 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इन खिलाड़ियों को प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपए देने का कॉन्ट्रैक्ट है। इन खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम शामिल है। ग्रेड C में सबसे ज्यादा खिलाड़ी मौजूद है। भारतीय टीम से 11 खिलाड़ियों को C ग्रेड में रखा गया, जहाँ इन सभी को प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार मिलेंगे। इन खिलाड़ियों में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, इशान किशन, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुन्दर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भारत का नाम शामिल है।BCCI@BCCINEWS - BCCI announces annual player retainership 2022-23 - Team India (Senior Men).More details here - bcci.tv/articles/2023/… #TeamIndia1636160NEWS 🚨- BCCI announces annual player retainership 2022-23 - Team India (Senior Men).More details here - bcci.tv/articles/2023/… #TeamIndia