बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड करेंगी भारत का दौरा, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे 16 इंटरनेशनल मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच होंगे आयोजित
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच होंगे आयोजित

BCCI announces fixtures for Team India (Senior Men) international home season 2024-25 : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीजन का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भारत दौरे पर आएंगी। बांग्लादेश 2 टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लेगी तो कीवी टीम केवल 3 टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत देश का दौरा करेगी। इसके बाद अगले साल जनवरी माह में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित होंगे।

Ad

बांग्लादेश के दौरा 19 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच होगा तो न्यूजीलैंड टीम 3 टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक खेलेगी और अगले साल 22 जनवरी से 12 फरवरी के बीच इंग्लैंड की भिड़ंत भारतीय टीम के साथ होगी।

Ad

बांग्लादेश का भारत दौरा, 2 टेस्ट और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने आएगी। दौरे की शुरुआत दो टेस्ट मैच के साथ होगी। पहला मैच 19 से 23 सितम्बर के बीच चेन्नई में खेला जायेगा तो दूसरा मुकाबला कानपुर के मैदान पर 27 सितम्बर से शुरू होगा। टी20 सीरीज में होने वाले 3 मुकाबले 6, 9 और 12 अक्टूबर को आयोजित होंगे। पहला मैच धर्मशाला, दूसरा दिल्ली और तीसरा मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जायेगा।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा, 3 टेस्ट मैच

कीवी टीम भारतीय टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबले खेलेगी। पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से शुरू होगा तो पुणे में दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से शुरू होगा और अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। वानखेड़े मैदान पर यह मैच 1 नवम्बर से 5 नवम्बर के बीच खेला जायेगा।

इंग्लैंड का भारत दौरा, 5 टी20 और 3 एकदिवसीय मैच

साल 2025 की शुरुआत में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। यह मुकाबले 22, 25, 28 और 31 जनवरी को आयोजित होंगे तो अंतिम मैच 2 फरवरी को खेला जायेगा। ये सभी मुकाबले क्रमशः चेन्नई, कोलकाता, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत नागपुर में होने वाले पहले मैच से होगी। उसके बाद कटक में 9 फरवरी को और 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अंतिम मैच खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications