IPL और WPL में अंतर पर है बीसीसीआई का ध्‍यान, महिला प्रीमियर लीग का आयोजन दीवाली विंडो में होने की संभावना

महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्‍करण को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला
महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्‍करण को दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन एडिशन ने फैंस के दिल में अपनी जगह बनाई। डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 में कई रोमांचकारी मुकाबले खेले गए और हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) चैंपियन बनी।

Ad

डब्‍ल्‍यूपीएल की सफलता को देखते हुए बीसीसीआई इस लीग के लिए आयोजन के लिए अलग से विंडो पर ध्‍यान दे रहा है। बीसीसीआई चाहता है कि आईपीएल और डब्‍ल्‍यूपीएल के आयोजन में अंतर हो और इसलिए डब्‍ल्‍यूपीएल के आयोजन के लिए अलग से विंडो पर काम किया जा रहा है।

वैसे, डब्‍ल्‍यूपीएल चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही कह चुके हैं कि दूसरा एडिशन होम और अवे प्रारूप के हिसाब से पांच टीमों के बीच खेला जाएगा। तीन साल तक इस लीग में टीमों की संख्‍या में कोई इजाफा नहीं होगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह को विश्‍वास है कि डब्‍ल्‍यूपीएल के लिए अलग से फैन फॉलोइंग बन चुकी है और इसका उदाहरण उद्घाटन सीजन में देखने को मिल गया। शाह ने स्‍पष्‍ट किया कि दीवाली विंडो का मतलब यह नहीं कि साल में दो सीजन होंगे।

जय शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम डब्‍ल्‍यूपीएल के आयोजन की संभावना हो तलाश रहे हैं। इसका आयोजन होम और अवे प्रारूप पर होगा और दीवाली विंडो में टूर्नामेंट कराने पर ध्‍यान दिया जा रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि साल में दो सीजन होंगे, लेकिन अलग समय की विंडो है।'

बीसीसीआई सचिव ने आगे कहा, 'महिला क्रिकेट का प्रतिबद्ध दर्शक आधार है और अगले डब्‍ल्‍यूपीएल में इसके बढ़ने की संभावना ही है।' शाह ने डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 के आंकड़ों पर प्रकाश डाला और विश्‍वास जताया कि आने वाले सालों में इसकी फैन फॉलोइंग में केवल बढ़ोतरी ही होगी। डब्‍ल्‍यूपीएल के उद्घाटन सीजन को 50.78 मिलियन लोगों ने देखा, जिसमें सबसे ज्‍यादा टीवी पर देखा गया मुकाबला आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस रहा।

जय शाह ने कहा, 'आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस को पूरे भारत से टीवी रेटिंग 0.41 मिली। गुजरात बनाम आरसीबी दूसरा सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला मैच बना। डब्‍ल्‍यूपीएल 2023 अपनी तरह के पहले आयोजन को पूरा करने की बीसीसीआई की क्षमता पर गवाही देता है। भारत में महिला क्रिकेट का लगातार विकास होगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications