शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पन्त और रवि शास्त्री को चौंकाया, BCCI ने शेयर किया अभ्यास मैच का नया वीडियो

Photo - BCCI Twitter
Photo - BCCI Twitter

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पिछले तीन दिन से इंट्रास्क्वाड मैच खेल रही है और बीसीसीआई (BCCI) सोशल मीडिया के जरिये टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन व खेल की कुछ झलकियाँ दर्शकों तक पहुंचा रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज टीम इंडिया के अभ्यास के तीसरे दिन का वीडियो अपलोड किया, जिसमें सभी खिलाड़ी एक्शन में नजर आये। लेकिन वीडियो के अंत में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने शार्दुल ठाकुर को लेकर रवि शास्त्री को बताया कि वह मैदान से सीधा नेट्स की तरफ चला गया है।

Ad

यह भी पढ़ें - 'यदि मैं गेंदबाजी करूँगा तो टीम इंडिया को अच्छा संतुलन मिलेगा'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि इंट्रास्क्वाड मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया प्रदर्शन में ठहराव और लय पाने के लिए मैदान पर उतरी थी, जिसका वीडियो निचे जारी किया गया है। इस वीडियो में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) व आवेश खान (Avesh Khan) एक्शन में दिखे। वीडियो के दौरान कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की नजरें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बनी हुई थी।

Ad

वीडियो के अंत में ऋषभ पन्त ने कोच रवि शास्त्री को आवाज़ लगाते हुए बुलाया, तो उन्होंने पूछा क्या हुआ? जिसपर ऋषभ पन्त ने कहा शार्दुल ठाकुर को देखो। शार्दुल ठाकुर मैच खत्म होने के बाद मैदान से सीधा नेट्स की तरफ चले गए, जिसे देख ऋषभ पन्त और रवि शास्त्री समेत सभी खिलाड़ी चौंक गए।

बीसीसीआई ने इस मैच को लेकर लगातार अपडेट दिया है। इस मैच में रोहित शर्मा, ऋषभ पन्त, केएल राहुल (KL Rahul), शुभमन गिल (Shubman Gill) और रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन पारियां खेली, तो गेंदबाजी में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और मोहम्मद सिराज (Mohmmed Siraj) ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरना है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications