भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय श्रीलंका दौरे (Sri Lanka vs India 2021) पर है। सभी खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंट्रास्क्वाड मैच भी एक दूसरे के विरुद्ध खेला है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच यह मैच कोलोंबो के मैदान पर खेला गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर इस इंट्रास्क्वाड मैच की कुछ तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा की है, जिसमें दिग्गज खिलाड़ियों के साथ पहली बार टीम में चुने गए खिलाड़ी एक्शन में नजर आये।यह भी पढ़ें - एमएस धोनी ने पत्नी को दिया 'Anniversary Gift', साक्षी सिंह ने फोटो की शेयरभारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के बीच हुए इंट्रास्क्वाड मैच फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि हाई एनर्जी और फुल ओन इंटेंसिटी मैदान पर दिख रही है। एक बेहतरीन दिन मैदान पर रहा, जहाँ टीम इंडिया ने टी20 इंट्रास्क्वाड मैच में कोलोंबो के मैदान पर हिस्सा लिया है। भारत और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच इस महीने 13 जुलाई से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होने वाली है। उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला भी खेली जायेगी। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को चुना गया है।High Energy ⚡️Full🔛 Intensity 💪A productive day in the field for #TeamIndia during their T20 intra squad game in Colombo 👌 👌#SLvIND pic.twitter.com/YLbUYyTAkf— BCCI (@BCCI) July 5, 2021बीसीसीआई ने चार फोटो शेयर किये, जिसमें कप्तान शिखर धवन रिवर्स स्वीप खेलते हुए नजर आये। दूसरे फोटो में उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते हुए दिखे, जिसमें गेंदबाजी छौर पर मनीष पांडे (Manish Pandey) खड़े हुए नजर आये। तीसरी तस्वीर में मनीष पांडे शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं, तो विकेटकीपर का जिम्मा ईशान किशन (Ishan Kishan) ने संभाला है। देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) पॉइंट पर फील्डिंग करते हुए दिखे। चौथी फोटो में टीम इंडिया के लिए पहली बार चयनित हुए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शॉट खेलते हुए दिखाई दिए।युवा बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) ने भी इन्स्टाग्राम पर शेयर किये इंट्रास्क्वाड मैच के कुछ फोटोज View this post on Instagram A post shared by Nitish Rana (@nitishrana_official)यह भी पढ़ें - राशिद खान ने गोल्फ में खेला हेलीकॉप्टर शॉट, केविन पीटरसन ने कहा ये शॉट खेलकर दिखाओ