टीम इंडिया ने खेला दूसरा इंट्रास्क्वाड मैच, BCCI ने शेयर की नई तस्वीरें

Photo - BCCI Twitter
Photo - BCCI Twitter

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के दूसरे इंट्रास्क्वाड मैच के फोटोज ट्विटर पर शेयर किये। इस बार कई अन्य खिलाड़ी भी पूरे जोश में नजर आयें हैं, जिसमें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), मनीष पांडे (Manish Pandey), रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शॉट खेलते हुए नजर आये। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के बीच हुए इंट्रास्क्वाड मैच फोटो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि मैदान पर एक और बेहतरीन दिन रहा। टीम इंडिया ने अपना दूसरा इंट्रास्क्वाड मैच कोलोंबो में खेला है।

Ad

यह भी पढ़ें -"17 महीने पहले मुझसे बड़ी गलती हुई उसके लिए मैं माफ़ी मांगता हूँ"

बीसीसीआई ने इस बार 6 फोटो सोशल मीडिया पर साझा किये। पहले फोटो में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी दिखाई दिए, जिसमें चेतन सकारिया (Chetan Sakariya), इशान पोरेल, इशान किशन (Ishan Kishan), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नजर आये। दूसरी तस्वीर में कप्तान शिखर धवन फील्डिंग करते हुए नजर आये तो सूर्यकुमार यादव उन्हें इस दौरान देख रहें हैं। तीसरी और चौथी फोटो में मनीष पांडे व हार्दिक पांड्या शॉट खेलते हुए नजर आ रहें हैं। इसके अलावा आखिरी के दो फोटोज में रुतुराज गायकवाड़ कवर ड्राइव लगते हुए दिखे तो पृथ्वी शॉ ने स्वीप शॉट खेला।

Ad

पहले इंट्रास्क्वाड मैच का हाल, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने शेयर की जानकारी

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। कप्तान धवन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। धवन की टीम ने 150 रनों के करीब का स्कोर बनाया, जिसमें मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 63 रन बनायें और रुतुराज गायकवाड़ ने भी 30 रनों की अहम पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार की टीम ने यह लक्ष्य 17वें ओवर में हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीक्कल ने 60 रनों की सलामी साझेदारी की। भारत और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच इस महीने 13 जुलाई से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होने वाली है। उसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 श्रृंखला भी खेली जायेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications