भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालाँकि, घरेलू स्तर पर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पूरी उम्मीद है कि जल्द उनकी टेस्ट टीम में वापसी होगी। रणजी ट्रॉफी में पुजारा अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें उनका अभी तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। टूर्नामेंट में उनकी टीम का अगला मुकाबला महाराष्ट्र के विरुद्ध है, जो 2 फरवरी से शुरू होगा। इसके लिए 36 वर्षीय पुजारा नेट्स में पसीना बहाते नजर आये।गुरुवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें वह सोलापुर के इंदिरा गाँधी स्टेडियम में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। पुजारा अपने क्रिकेट करियर में पहली बार इस मैदान पर खेलने उतरेंगे, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।पुजारा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,सोलापुर में अगले मैच की तैयारी कर रहा हूँ। पहली बार यहां आना और अच्छी सुविधाएं देखकर अच्छा लगा। यह छोटे शहरों से आने वाले उभरते क्रिकेटरों के लिए अच्छा संकेत है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि पुजारा ने टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 107 की जबरदस्त औसत से 535 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं और 243* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इवेंट में पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं।वहीं, जयदेव उनादकट की अगुवाई में सौराष्ट्र ने चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक में जीत और एक में हार का सामना किया है और दो मैच ड्रा रहे हैं।पुजारा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था। उस मैच में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी और उसमें पुजारा बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। उस मुकाबले के बाद से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था।