बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) के लिए भारत (Indian Cricket Team) की टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान किया है। टेस्ट स्क्वाड में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का नाम नहीं था जिससे फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों को भी बड़ा झटका लगा। पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालाँकि, अभी तक पुजारा के टीम से ड्राप किये जाने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। इस बीच पुजारा ने टीम से ड्राप किये जाने के बाद भी अपनी मेहनत जारी रखी है जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।दरअसल, 24 जून, शनिवार को 35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह नेट्स में कड़ा अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। पुजारा बैटिंग के दौरान कई तरह के शॉट खेलते हुए दिखे। वे डिफेंस की तकनीक पर भी काम कर रहे हैं।आप भी देखें यह वीडियो:Cheteshwar Pujara@cheteshwar1🏏 332441643🏏 ❤️ https://t.co/TubsOu3Fahबता दें कि पुजारा आगामी दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे और इसी की तैयारी में वह जुटे हुए हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जून से होगी, जबकि 16 जुलाई को इसका समापन होगा। वहीं, पुजारा के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें।Shubman Gang@ShubmanGang@cheteshwar1 Best of luck for comeback🤞37@cheteshwar1 Best of luck for comeback🤞(वापसी के लिए शुभकामनाएँ।)Mr Wrong@wrong_huihui@cheteshwar1 Comeback stronger like Rahane and ignore all comments including mine17@cheteshwar1 Comeback stronger like Rahane and ignore all comments including mine(अजिंक्य रहाणे की तरह मजबूत वापसी करें और मेरी सहित सभी अन्य टिप्पणियों को नजरंदाज करें।)Pranav Sirohi@pranavsirohi@cheteshwar1 पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तों!55@cheteshwar1 पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तों!(पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तों।)Farid Khan@_FaridKhan@cheteshwar1 Injustice with you, you will bounce back 73@cheteshwar1 Injustice with you, you will bounce back 👊(तुम्हारे साथ अन्याय हुआ, तुम अब पलटवार करो।)Vikram Sathaye@vikramsathaye@cheteshwar1 Champion batter with immense concentration 🏻501@cheteshwar1 Champion batter with immense concentration 👏🏻(अत्यधिक एकाग्रता के साथ चैंपियन बल्लेबाज।)गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है। अब देखना यह होगा की तीन नंबर पर कौन बल्लेबाजी करता है, क्योंकि यह स्थान चेतेश्वर पुजारा का है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पुजारा ने टीम को कई बार मुश्किलों से बाहर निकाला है।