WTC Final देखने ओवल पहुंचे क्रिस गेल, शिखर धवन और कपिल देव समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ आये नजर 

Photo Courtesy: Chris Gayle Instagram
Photo Courtesy: Chris Gayle Instagram

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के दूसरे चरण का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इंग्लैंड के द ओवल के मैदान पर आमने-सामने हैं। वहीं, इस महामुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ी ओवल पहुंचे हैं। इनमें वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने मैच का लुत्फ उठाते हुए कुछ खिलाड़ियों से भी मुलाकात की जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

Ad

दरअसल, 7 जून को बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ओवल स्टेडियम से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की। पोस्ट की पहली तस्वीर में गेल टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रॉस टेलर, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव, डोनोवन मिलर और बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत कई अन्य लोगों से मुलाकात की।

पोस्ट को साझा करते हुए क्रिस गेल ने कैप्शन में लिखा,

क्रिकेट प्यारा क्रिकेट।
Ad

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने की शानदार बल्लेबाजी

वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हालाँकि, 76 के स्कोर तक 3 विकेट गंवाने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने उम्दा बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ (95*रन) और हेड (145*) की पारियों की मदद से 3 विकेटों के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे। हालांकि दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 469 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें हेड ने 163 रनों की जबरदस्त पारी खेली है। वहीं, स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ दिया और 121 रन बनाये।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications