दक्षिण अफ्रीका ने जारी की कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट, 5 नए चेहरे शामिल

South Africa v England - 2nd One Day International
जानेमन मलान, एन्डिले फेहलुकवायो और ड्वेन प्रिटोरियस इस लिस्ट का हिस्सा नहीं है

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (Cricket South Africa) ने आज कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। पिछले साल केवल 16 खिलाड़ी इस अनुबंध का हिस्सा थे लेकिन अब यह संख्या 20 हो गई है। मार्को जानसेन (Marco Jansen), ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs), ब्योर्न फॉर्त्युन (Bjorn Fortuin) सिसंडा मगाला और रयान रिकल्टन को पहली बार क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। वहीँ दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पिछले साल इस कॉन्ट्रैक्टेड लिस्ट से निकाल दिया गया था लेकिन अब उनकी वापसी हुई है और साथ ही वेन पार्नेल ने भी वापसी की है।

Ad

क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में से तीन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है जो पिछले साल अनुबंध का हिस्सा रहे थे। जानेमन मलान, एन्डिले फेलुकवयो और ड्वेन प्रिटोरियस पिछले साल इस लिस्ट का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्हें डिमोट किया गया है। बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर फोलेत्सी मोसेकी ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'हम अपने अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण से उत्साहित हैं जिन्हें इस सीज़न में अनुबंधित किया गया है। क्योंकि हम टेस्ट क्रिकेट और लिमिटेड ओवेर्स क्रिकेट के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड और रॉब वाल्टर के नेतृत्व में एक बेहतरीन टीम खड़ा करना चाहते हैं।'

CSA के क्रिकेट के निदेशक एनोक नक्वे ने भी इस लिस्ट को लेकर कहा कि, 'इस सीजन में अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या 16 से बढ़कर 20 हो गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पास तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ियों का एक बेहतरीन पूल रहे।'

दक्षिण अफ्रीका के पुरुष कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की लिस्ट

तेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वेन पार्नेल, कीगन पीटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डूसन।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications