दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के अपने आखिरी ग्रुप में मैच में इंग्लैंड (England) को 10 रनों से हराया। लेकिन 5 मुकाबलों में 4 मैच जीतने के बाद टीम अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका टीम के बेहतरीन खेल पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खिलाड़ियों का मनोबल बढाया है और उन्हें चैंपियन खिलाड़ी बताया है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया स्टेटमेंट जारी करते हुए टीम के प्रदर्शन की वाहवाही की है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के चेयरपर्सन लॉसन नैडू ने कहा कि, 'यह चैंपियनों की एक टीम है जिसने पूरे चरित्र, दिल और प्रोफेशनलिज्म का प्रदर्शन किया। मैं सभी दक्षिण अफ्रीकियों के साथ शामिल होता हूं और इन खिलाड़ियों का गर्व के साथ धन्यवाद देना चाहता हूँ। दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में काफी कुछ सीखा और अंत में टीम एक विजेता टीम की तरह खेली है।' Cricket South Africa@OfficialCSACricket South Africa’s Board commends the #Proteas for their never-say-die attitude and professionalism at the #T20WorldCup 🇿🇦 Full statement ➡️ bit.ly/3GY2Q2j#BePartOfIt11:52 AM · Nov 8, 202132527Cricket South Africa’s Board commends the #Proteas for their never-say-die attitude and professionalism at the #T20WorldCup 🇿🇦 Full statement ➡️ bit.ly/3GY2Q2j#BePartOfIt https://t.co/Mg44x9xb5mटी20 वर्ल्ड कप के बाद दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड्स के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा लेगी और उसके बाद भारतीय टीम के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज की शुरुआत होगी। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर को टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। आगामी होने वाले मैचों को लेकर लॉसन नैडू ने कहा कि, 'कोरोना महामारी के नियमों को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की अब मैदान पर भी वापसी हो रही है और आगामी क्रिकेट समर में हम अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयार भी हैं।' दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हार के साथ की थी। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेटों से दक्षिण अफ्रीका को हराया लेकिन उसके बाद लगातार 4 मैच जीतने के बाद भी नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। लेकिन टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन उनके पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और बोर्ड को बहुत गर्व है।