दक्षिण अफ्रीका ने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा की, बड़ी सीरीज के लिए मिली जिम्मेदारी

Northampton v South Africa: One Day Tour Match
वेस्ट इंडीज SA दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने आ रही है

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच टेस्ट सीरीज (SA vs WI) की शुरुआत 28 फरवरी से होगी। इससे पहले मेहमान टीम विंडीज दक्षिण अफ्रीका इनविटेशन XI के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने कोचिंग स्टाफ में नए सदस्यों को शामिल किया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज नील मैकेंजी को केवल इस सीरीज बल्लेबाजी सलाहकार चुना है और परमानेंट बल्लेबाजी कोच की अभी घोषणा नहीं की है।

Ad

नील मैकेंजी के अलावा न्यूज़ीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वैन विक को दक्षिण अफ्रीका का फील्डिंग कोच चुना है। वैन विक दक्षिण अफ्रीका के मूल निवासी है और उन्होंने कीवी टीम के लिए 9 टेस्ट मैचों में शिरकत की है। जबकि पीट बोथा को पुराने गेंदबाजी कोच चार्ल्स लेंगवेल्ट के स्थान पर नई जिम्मेदारी मिली है। यह सभी दिग्गज दक्षिण अफ्रीका के नए हेड कोच शुकरी कोनराड के नेतृत्व में पदभार संभालेंगे।

दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट एनोच नकवे ने नील मैकेंजी को शामिल करने पर कहा कि, 'हम इस श्रृंखला के लिए नील को धन्यवाद देना चाहते हैं और परमानेंट बल्लेबाजी कोच की घोषणा बाद में की जाएगी। उनके और शुकरी के बीच एक अच्छा कामकाजी रिश्ता है, जो पहले SA अंडर -19 स्तर पर एक साथ कोचिंग कर चुके हैं। हम टेस्ट टीम के नए युग के लिए उनकी पहली श्रृंखला के लिए काफी उत्साहित हैं।'

मैथ्यू रूबेन और सिज़वे हडेबे क्रमशः एक प्रदर्शन विश्लेषक और फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका निभाते हुए तकनीकी कर्मचारियों में शामिल होंगे। जबकि रुनेशन मूडली को स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नामित किया गया है। वेस्ट इंडीज इस दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने आ रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट सेंचूरियन में खेला जायेगा, तो दूसरा व अंतिम मैच जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications