बाबर आज़म (Babar Azam) ने वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में पहली बार पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) की अगुवाई की थी, जिसमें टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। पाक टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तानी फैंस टीम के खराब प्रदर्शन से काफी नाराज दिखे थे। वहीं, उन्होंने बाबर की कप्तानी को लेकर उनकी काफी आलोचना भी की थी। इसी वजह से दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने वतन लौटते ही कप्तानी पद को छोड़ दिया। अब वह बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।पाकिस्तान के फैंस अपने पूर्व कप्तान को किंग मानते हैं। इस बीच बाबर को अपने एक फैन से खास तोहफे के तौर पर 'ताज' मिला है, जिसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खुश करने के लिए कितनी मेहनत से छोटी-छोटी चीजों को मिलाकर उनके लिए कितना प्यारा ताज तैयार किया। इसके बाद उन्होंने इसे बढ़िया से पैक करके बाबर को भेज दिया था। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने अपने घर के बाहर ही इस गिफ्ट को खोला और इसे खेलते ही पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान के चेहरे पर मुस्‍कुराहट आ गई थी।आप भी देखें यह वीडियो:वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आज़म का प्रदर्शन29 वर्षीय बाबर आज़म ने वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 40 की औसत से 320 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां निकली थी। 74 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। इवेंट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने में असफल साबित हुई थे। इसी वजह से फैंस उनके प्रदर्शन से कुछ नजर नहीं आ रहे थे।गौरतबल है कि बाबर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में दिखेंगे। दिसंबर-जनवरी में पाकिस्तान को कंगारुओं से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच पर्थ में खेला जाना है। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम की अगुवाई शान मसूद करेंगे।