भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की इस खूबी के दीवाने हैं वेस्‍टइंडीज के महान गेंदबाज, दिया बड़ा बयान

India Training - ICC World Test Championship Final 2023
रोहित शर्मा अपनी कप्‍तानी में भारत को वनडे वर्ल्‍ड कप खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket Team) के महान तेज गेंदबाज कर्टली एंब्रोज (Curtly Ambrose) भारतीय (India Cricket Team) कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शांत स्‍वभाव से काफी प्रभावित हैं। एंब्रोज के मुताबिक रोहित शर्मा तब भी ज्‍यादा भावनाएं जाहिर नहीं करते, जबकि टीम अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो, जो कि अच्‍छे कप्‍तान के संकेत हैं।

Ad

रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और 2023 वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची। भारतीय टीम अक्‍टूबर-नवंबर में वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

इससे पहले भारत एशिया कप में हिस्‍सा लेगा, जिसकी शुरुआत 30 अगस्‍त से होगी। भारत एशिया कप में अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगा।

कर्टली एंब्रोज से रेवस्‍पोर्ट्ज ने इंटरव्‍यू के दौरान रोहित शर्मा की कप्‍तानी के बारे में पूछा। एंब्रोज ने स्‍वीकार किया कि वो रोहित शर्मा की कप्‍तानी से काफी प्रभावित हैं। कैरेबियाई दिग्‍गज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे रोहित शर्मा की कप्‍तानी की स्‍टाइल पसंद है। मुझे उनका शांत स्‍वभाव पसंद आता है। भले ही टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं करे, वो इसे जाह‍िर नहीं करते हैं। वो हमेशा काफी शांत रहते हैं जो कि लीडर के लिए अच्‍छी बात है। एक बार उन्‍हें शेष टीम का समर्थन मिल जाए तो वो ठीक हो जाएंगे।'

कर्टली एंब्रोज ने साथ ही कहा, 'भारतीय टीम पर विश्‍व कप के दौरान घर में खेलने का अतिरिक्‍त दबाव होगा। मगर मेरा मानना है कि ये खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और दबाव से निपटना जानते हैं। मेरा विश्‍वास है कि ये खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।'

पता हो कि भारतीय टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चेन्‍नई में करेगी। एंब्रोज ने कहा, 'भारतीय टीम को बेहतर खेलना होगा। घर में खेलने का भारतीय टीम पर दबाव बहुत होगा क्‍योंकि पूरा देश उनसे जीत की उम्‍मीदें रखेगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications