CWC 2023 : बॉलीवुड के स्टार अभिनेता से मिले राशिद खान, शेयर की खास फोटो

India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अफगानिस्तान टीम के लिए अच्छा जा रहा है। टीम ने दो मुकाबले में दो बड़े उलटफेर किये जिसमें पहले अफगानिस्तान की टीम ने गत वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को मात दी वहीं इसके बाद अफगानिस्तान ने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। इन दो जीतों ने अफगानिस्तान के मनोबल को काफी बढ़ा दिया है। वहीं इसी बीच अफगानिस्तान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने बॉलीवुड के स्टार अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) से मुलाकात की है।

Ad

राशिद खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कार्तिक आर्यन से मुलाकात की फोटो शेयर की है। दोनों के बीच यह मुलाकात एक जिम में हुई है। इस दौरान राशिद खान ब्लैक कलर की टीशर्ट और लाइट कलर की जींस पहने हुए दिख रहे हैं वहीं कार्तिक आर्यन इस फोटो में ब्लैक कलर की जैकेट और डार्क जींस में नजर आ रहे हैं। अपने-अपने फील्ड के ये दोनों सितारे फोटो में काफी डैशिंग लग रहे हैं। राशिद खान द्वारा शेयर की यह तस्वीर फैंस को भी काफी पसंद आ रही है। उनकी इस फोटो पर 2 लाख 50 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं।

Ad

आपको बता दें कि राशिद खान के लिए अब तक यह वर्ल्ड कप मिलाजुला गया है। वह इस टूर्नामेंट में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान ने इस मैच में 23 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

अफगानिस्तान के फैंस यही चाहते हैं कि राशिद खान अपना यह फॉर्म बनाए रखें और आने वाले मुकाबले में टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications