World Cup की सबसे बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान टीम का हुआ होटल में जबरदस्त स्वागत, खास अंदाज में मनाया गया जश्न 

Photo Courtesy: PCB Twitter Snapshots
Photo Courtesy: PCB Twitter Snapshots

बाबर आज़म (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है और टूर्नामेंट में खेले दोनों मैचों में टीम ने जीत हासिल की। अपने पहले मैच में उन्होंने अफगानिस्तान को 81 रनों से हराया और दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत के बाद होटल लौटने पर सभी खिलाड़ियों का बेहद शानदार तरीके से स्वागत हुआ, जिसका वीडियो पीसीबी ने शेयर किया है।

Ad

हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 344 रन बनाये थे। जवाबी पारी में पाकिस्तान ने इस टारगेट को 48.2 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। मैच के बाद पाकिस्तानी दल टीम बस में बैठकर अपने होटल पहुंचा, जहाँ होटल स्टाफ मेंबर्स और फैंस ने तालियां बजाकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। इसके बाद पाक टीम के जीत के हीरो मोहम्मद रिज़वान और अब्दुल्ला शफीक ने केक काटकर इसको सेलिब्रेट किया।

पीसीबी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

हमारी दूसरी जीत के बाद हैदराबाद होटल में हुए स्वागत से उत्साहित हैं।
Ad

गौरतलब है कि पाकिस्तान के नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट को सफलतापूर्व चेज करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था। 2011 में आयरिश टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। पाकिस्तान की टीम अब अलगे मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत का सामना करेगी।

यह मुकाबला 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसे लेकर विश्वभर के क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। पाकिस्तान का स्क्वाड इसके लिए वहां पहुंच चुका है, जल्द वे अपनी तैयारी शुरू करेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications