सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में श्रीलंका और बांग्लादेश (BAN vs SL) के बीच हुए 38वें मुकाबले में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को 'टाइम्ड आउट' होने की वजह से अंपायर ने आउट करार दिया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस बांग्लादेशी टीम की खेल भावना को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच मैच के चौथे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने साफ़ किया कि मैथ्यूज को नियमों के अनुसार आउट दिया गया है।ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में होल्डस्टॉक बताया कि, 'आईसीसी वर्ल्ड कप प्लेइंग कंडीशन में मेंशन किया गया है कि जब टाइम आउट की बारी आती है, तो विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर के बाद, नए बल्लेबाज या फिर मैदान पर मौजूद बल्लेबाज को अगले दो मिनट में गेंद खेलने के लिए पोजीशन लेनी होती है। प्रोटोकॉल के अनुसार टीवी अंपायर विकेट गिरने के बाद ये दो मिनट जोड़ता है। इसके बाद वह ऑन फील्ड अंपायर को सन्देश देता है। आज जो घटना घटी उसमें बल्लेबाज दो मिनट के अंदर खेलने वाली पोजीशन में नहीं था। इससे पहले उनके हेलमेट के स्ट्रैप में दिक्कत हुई थी। श्रीलंकाई ऑलराउंडर हेलमेट स्ट्रैप टूटने से पहले ही दो मिनट पूरे कर चुके थे।'फिर उनसे पूछा गया, टाइम्ड आउट की अपील कौन कर सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'प्लेइंग कंडीशन के अनुसार, फील्डिंग टीम का कप्तान मैदान पर मौजूद अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर सकता है।'इस दौरान ब्रॉडकास्टर ने होल्डस्टॉक से पूछा, 'क्या टाइम्ड आउट में इक्विपमेंट की खराबी की कोई बात नहीं है?' उन्होंने कहा, 'नहीं, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको मैदान पर उतरने से पहले अपने इक्विपमेंट की जाँच करनी होती है, क्योंकि अगले दो मिनट में आपको मैदान पर गेंद का सामना करना होता है। बल्लेबाज को मैदान पर 15 सेकंड के अंदर पहुंचना चाहिए, ताकि सभी चीजें एक बार वहां जाकर अच्छे से जाँची जा सकें।' View this post on Instagram Instagram Postएक दूसरे वीडियो में इयान बिशप ने दर्शकों को बताया कि, 'ऑन फील्ड अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज की विनती के आधार पर दो बार शाकिब अल हसन से पूछा था कि क्या वो अपील वापस लेना चाहते हैं? लेकिन उन्होंने साफतौर पर मना कर दिया था।' View this post on Instagram Instagram Post