वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को अपना अगला मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इससे पहले पाकिस्तान को अपने आखिरी मुकाबले में भारत के हाथों करारी हार मिली थी। वहीं अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) समेत टीम के कई खिलाड़ियों ने भारत में हो रही मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की है। बाबर ने कहा कि यहां हर स्टेडियम की अलग वाइब है।स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ी दिल खोलकर भारत की तारीफ कर रहे हैं। भारत के बारे में बात करते हुए शादाब खान ने कहा कि, 'एक अलग ही उत्साह है अभी तक तो शानदार मेहमाननवाजी हो रही है।' वहीं पाकिस्तान टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कहा कि, 'हमारे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी यहां आए हुए हैं खेले हुए हैं। हमारी पूरी मुल्क को हमसे उम्मीद है कि हम यहां पर अच्छी क्रिकेट खेले।'वहीं कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, 'सबसे बड़ी चीज है एन्जॉय करें ऐसे मौके बार-बार नहीं आते इसलिए इस मौके को एन्जॉय करें। यहां हर स्टेडियम का एक अलग वाइब है, एक अलग फील है। ऐसे में यही कोशिश करेंगे कि जहां भी मैच हो रहे हैं उस स्टेडियम को एन्जॉय करे। वहां के वाइब को एन्जॉय करे।' वहीं सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने कहा कि, 'भारत में काफी कुछ अलग भी है, खास भी है और एक्साइटमेंट भी है। एक मिश्रित अनुभव है यहां।' View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारत के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचनाएं भी हुई थी। ऐसे में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अपनी पुरानी लय में लौटना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत मिली थी। ऐसे में कंगारू टीम भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लय को बनाकर रखना चाहेंगे।