पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को अभी भी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपनी पहली जीत की तलाश है। पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम ने 13वें संस्करण में 2 मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में अपने तीसरे मैच में श्रीलंका (AUS vs SL) को चुनौती देगी जो कि 16 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले कप्तान कमिंस परिवार के साथ पूल में एन्जॉय करते दिखे, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है।बता दें कि कंगारूओं ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत भारत के विरुद्ध की थी, जिसमें उन्हें छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है और पूरी उम्मीद है कि वे जल्द वापसी करेंगे।तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ी खुद को रिफ्रेश करने में व्यस्त हैं। पैट कमिंस अपनी पत्नी बेकी बोस्टन और बेटे के साथ पूल में मस्ती करते दिखे। इस दौरान वह काफी अच्छे मूड में नजर आ आये। इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसके कैप्शन में तेज गेंदबाज ने लिखा,लखनऊ में परिवार के साथ एक दिन। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कुछ खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्य इन दिनों भारत आये हुए हैं। खेल के साथ-साथ वे यहाँ की संस्कृति और अन्य चीज़ों का भी लुत्फ़ उठा रहे हैं।वहीं, टूर्नामेंट में कमिंस का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। अब तक खेले 2 मैचों में वह सिर्फ एक ही विकेट हासिल कर पाए। मेगा इवेंट में कंगारू अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं। उनके ज्यादा खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि श्रीलंका के विरुद्ध पैट कमिंस की सेना का प्रदर्शन कैसा रहता है।