वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का रोमांच जारी है जो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। भारत, दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने भी अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के क्वालीफाई कर लिया था। अब कंगारू टीम अपना आखिरी लीग मैच 11 नवंबर को बांग्लादेश (AUS vs BAN) के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड वहां पहुंच चुका है। इस बीच टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) पुणे में एक अनोखे पेड़ को देखकर दुविधा में पड़े नजर आये।गुरुवार, 9 नवंबर को बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फलदार पेड़ की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पेड़ की टहनी से लोकी की तरह दिखने वाले दो फल लटक रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,क्या कोई मुझे बता सकता है कि पुणे में यह कौन सा पेड़ है? View this post on Instagram Instagram Postवॉर्नर की पोस्ट पर जबरदस्त फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कुछ फैंस ने इस पेड़ का सही नाम भी बताया है, जबकि कई फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'इंडियन होने के बावजूद मुझे इसका नाम नहीं पता।'बता दें कि इस पेड़ को भारत में बालम खीरा और कुछ जगहों पर किगेलिया पिन्नाटा के नाम से जाना जाता है। यह पेड़ पश्चिम अफ्रीका में सबसे अधिक मात्रा में पाया था है। इसके फल सॉसेज की तरह दिखते हैं जिसका वजन 9 किलोग्राम तक हो सकता है।वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन पर एक नजरवर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर बोल रहा है। टूर्नामेंट में वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक खेले आठ मैचों में उन्होंने 55.75 की उम्दा औसत से 446 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस यही उम्मीद करेंगे कि टूर्नामेंट में आगे भी उनका प्रदर्शन ऐसे जारी रहे।