मौजूदा समय में सभी क्रिकेट फैंस पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांच चढ़ा हुआ है। 12 सालों बाद, भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है और टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन भी अभी तक लाजवाब रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने अब तक खेले चारों मैचों में शानदार तरीके से जीत दर्ज की है। भारतीय फैंस टीम की प्रदर्शन से काफी खुश हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कप्तान रोहित शर्मा और टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मुलाकात की, जिसकी प्यारी तस्वीरें सामने आई है।बता दें कि दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में बतौर इंग्लिश कमेंटेटर फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इन तस्वीरों में विकेटकीपर बल्लेबाज हिटमैन और राहुल द्रविड़ के साथ नजर आ रहे हैं जो कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के प्रेजेंटेशन के बाद की हैं। इस दौरान तीनों काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,बातचीत का अंदाज़ा लगाओ। View this post on Instagram Instagram Post38 वर्षीय कार्तिक टूर्नामेंट में कमेंट्री करने के साथ-साथ अहम मुद्दों पर अपनी राय भी साझा करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस इसके माध्यम से फैंस के साथ रूबरू होते रहते हैं।वहीं, भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध की थी। इसके बाद, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेले और चारों मैचों में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने पांचवें मैच में न्यूजीलैंड को चुनौती देगी, जो 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाना है। फैंस को पूरी आस है कि टीम इंडिया आगे भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखेगी। हालाँकि, कीवियों से भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलना तय है।