CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

India Cricket WCup
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं

5 अक्टूबर से चल रहा वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) अब खत्म होने वाला है। इस वर्ल्ड कप में अब सिर्फ एक मैच बचा है, जो कि इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर्स भविष्यवाणी कर रहे हैं, और उन्हीं में एक भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी हैं।

Ad

हरभजन सिंह ने भविष्यवाणी की है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच में शुभमन गिल शतक बनाएंगे। भारत के इस दिग्गज पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

"विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस टीम का 40-45 प्रतिशत काम इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने किया है। अब इन खिलाड़ियों को सिर्फ एक और मैच में अच्छा प्रदर्शन करना है। यह शुभमन गिल का पसंदीदा मैदान भी है, और वो अहमदाबाद में हमेशा काफी रन बनाते हैं। मेरा अनुमान है कि फाइनल मैच में ओपनिंग पार्टनरशिप के दौरान शुभमन गिल बड़ा स्कोर बनाएंगे, क्योंकि उन्हें तेज गेंदबाजी खेलना पसंद है।"

हरभजन सिंह ने फाइनल मैच में जीत का अनुमान लगाते हुए कहा कि,

"भारत को निडरता से खेलना होगा। फाइनल मैच में हमेशा दबाव होता है। जो भी टीम दबाव का सामना बेहतर तरीके से करेगी, उसे ही जीत मिलेगी। हमारी टीम ने इस वर्ल्ड कप में अच्छी क्रिकेट खेली है, लेकिन फिर भी हम उन्हें कम नहीं आंक सकते। ऑस्ट्रेलिया 8 बार फाइनल में गई है, और 5 बार जीती है। उन्होंने हमें 2003 और 2015 में हराया था, और एक बार फिर वो फाइनल में पहुंचे हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के कई महान खिलाड़ियों को अपनी गेंदों पर नचाने वाले भारत के इस पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि,

"यह मैदान जब पूरा भरा होगा, तो वहां उस मैदान में ऑस्ट्रेलिया अपने आप को अकेला महसूस करेगा। हालांकि, इस टीम की खासियत है कि बड़े मैचों में ये टीम एकजुट होकर खेलती है, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार ट्रॉफी उठाएगी।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications