11 अक्टूबर, बुधवार को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें फैंस और करीबी दोस्तों से शुभकामनाएं मिली। वहीं टीम इंडिया (Team India) के उप-कप्तान को जन्मदिन पर अपने बेटे अगस्‍त्‍य से एक स्पेशल तोहफा मिला, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिये फैंस को दिखाया है।बता दें कि अपने जन्मदिन के अवसर पर पांड्या पहली बार मैच खेलने उतरे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs AFG) ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। मैच से पहले उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और क्रिकेट प्रेजेंटर जतिन सप्रू के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा था। इसके बाद मुकाबला खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम ने उनका जन्मदिन मिलकर मनाया था।गुरुवार को दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पांड्या अपने बेटे अगस्‍त्‍य के साथ नजर आ रहे हैं। हार्दिक अपने बेटे द्वारा बनाया गया खास बोर्ड को बड़े ध्यान से देख रहे हैं जिस पर दिल की बना हुआ है, इसको अगस्‍त्‍य को बनाने में कई दिन लगे थे। इस दिल छूने वाले वीडियो को शेयर करते हुए पांड्या ने कैप्शन में लिखा,मुझे पता था कि मेरा दिन अद्भुत होने वाला था जब मैं उन लोगों के साथ जागूंगा, जिन्हें मैं अपने साथ सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। आगू (अगस्‍त्‍य) की ड्राइंग ने मेरा दिल पिघला दिया और यह सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार था जो मैं मांग सकता था। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि अफगान टीम के विरुद्ध पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने सात ओवरों के स्पेल में 43 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे। मेगा इवेंट में अब भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान का सामना करेगी, जिनका प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध रोहित शर्मा के सेना की असली परीक्षा होगी।