CWC 2023 : सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाये
सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाये

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 29वां मुकाबला आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले जोस बटलर ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। 40 के कुल स्कोर तक भारत ने अपने तीन बहुमूल्य विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए।

Ad

उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) क्रीज पर उतरे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। हिटमैन के बल्ले से 87 रन आये। फिर सूर्या दादा ने मोर्चा संभाला और 47 गेंदों में 49 रन बनाये, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 229 रन बनाये। फैंस सूर्या की शानदार पारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं और ट्विटर पर उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Ad

(सूर्या भाऊ की मुश्किल परिस्थिति में 49 रन की पारी सरहाना योग्य है।)

Ad

(अच्छा खेले सूर्यकुमार यादव। 47 गेंदों में 49 रन, सिर्फ 1 रन से अपने अर्धशतक से चूके, मुश्किल पिच पर उन्होंने शानदार पारी खेली।)

Ad

(अच्छा खेले स्काई। महत्वपूर्ण समय में टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचने में मदद की।)

Ad

(सूर्या भाई ने अच्छा खेला।)

Ad

(सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी, जिन्होंने दूसरे छोर से बिना किसी मदद के दबाव में बहुत अच्छा खेला। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार कर ले। यही कारण है कि किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर टाइप के खिलाड़ी इतने महत्वपूर्ण होते हैं। अपने आलोचकों के मुँह पर सूर्या ने तमाचा जड़ा।)

Ad

(मुझे लगता है कि जब हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे तो सूर्या श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे।)

Ad
Ad

(अच्छा खेला भाऊ ने एक निःस्वार्थ पारी। यह बहुत सराहनीय पारी थी।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications