CWC 2023 : टॉस में लगा टीम इंडिया को झटका, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने लिया हैरान करने वाला फैसला

India Cricket WCup
रोहित शर्मा ने कहा - पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आयोजित हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान कमिंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में भी किसी प्रकार का बदलाव देखने को नहीं मिला। दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जीत के संतुलन से ही मैदान पर उतर रही है।

Ad

टॉस जीतने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि, 'हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि पिच काफी ड्राई है, साथ ही ओस का भी फर्क पड़ेगा। हमारी शुरुआत थोड़ी कठिन रहेगी लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे बड़ा मैच है और रन भी बड़े बनाने है। क्रिकेट के मद्देनजर यह बहुत बड़ा इवेंट है। हमें काफी शांत रहना होगा। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था यह एक बेहतरीन फीलिंग है और फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी करना एक सपने का पूरा होना जैसा है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे है।'

वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।

आपको बता दें कि लीग स्टेज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक दूसरे के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था, जहाँ जीत मेजबान टीम इंडिया की हुई थी। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत प्राप्त की है, तो टीम इंडिया ने केवल 5 में जीत हासिल की है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications