CWC 2023: भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा – ‘मुझे नहीं बुलाया गया’

Photo Courtesy : PTI
Photo Courtesy : PTI

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला आज खेला गया। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (India vs Australia) को एकतरफा 6 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में मैच को खत्म कर दिया। वहीं इस खिताबी मुकाबले के बीच भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे फाइनल मुकाबले के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है।

Ad

एबीपी न्यूज से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान कपिल देव ने कहा कि ‘आपने मुझे बुलाया मैं आ गया। उन्होंने नहीं बुलाया मैं नहीं गया। मैं चाहता था कि मेरी 1983 वर्ल्ड कप की पूरी टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो लेकिन इतना कुछ काम चल रहा है बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं कई बार लोग भूल जाते हैं।’

कपिल देव के इस बयान ने फैंस को चौंका कर रख दिया है। दरअसल, इससे पहले खबरें यह सामने आई थी कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन सभी कप्तानों को बुलाया जाएगा जिन्होंने वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। इसमें कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल था। हालांकि कपिल देव न्योता ना मिलने से निराश नजर आए।

आपको बता दें कि कपिल देव भारतीय टीम के लिए पहला वर्ल्ड कप जीते थे। उन्होंने 1983 में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। कपिल भारत के दिग्गज आलराउंडरों में से एक रहे हैं।

गौरतलब है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का रहा है। टीम इंडिया ने 10 मुकाबले इस टूर्नामेंट में खेले हैं यह सभी मैच भारतीय टीम के नाम रहे हैं। लेकिन फाइनल में भारतीय टीम अपनी काबिलियत के अनुसार खेल नहीं दिखा पाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications