वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का विजयरथ जारी है। भारतीय टीम ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और इन सभी मैचों में टीम को जीत मिली है। टीम इंडिया के आखिरी मुकाबले की बात करें तो वर्ल्ड कप में कल इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए टीम ने 100 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्लेबाजी और अपनी विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं मैच के बाद केएल राहुल फैंस से भी मिलते नजर आए।इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइची और केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद केएल राहुल लखनऊ में अपने फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में केएल राहुल ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं। पहले वह एक युवा फैन को भारतीय टीम के जर्सी पर ऑटोग्राफ देते हैं। वहीं इसके बाद राहुल अपने दूसरे फैन को भी ऑटोग्राफ देते हैं। राहुल का ऑटोग्राफ लेकर फैंस काफी खुश नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस को केएल राहुल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। उनका यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 58 गेंदों में 3 चौके की मदद से 39 रन बनाए। उनके ये 39 रन इसलिए काफी महत्वपूर्ण रहे क्योंकि जब वह बल्लेबाजी करने आए थे तो उस वक्त भारतीय टीम के 3 विकेट 40 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ 91 रनों की साझेदारी निभाई थी और भारत को मुश्किल वक्त से बाहर निकाला था। अंत में टीम इंडिया ने 200 से अधिक रन बनाये और इंग्लैंड को 129 रनों पर ढेर कर मुकाबले को जीत लिया।