वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023 Final) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मुकाबले में हजारों की संख्या में भारतीय फैंस मेन इन ब्लू को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। पूरे स्टेडियम में सिर्फ नीला रंग ही नजर आ रहा है। वहीं, बॉलीवुड स्टार्स और सेलेब्रिटी इस मार्की टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी घरेलू टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे हैं।बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ इस मैच का लुत्फ़ उठाने स्टेडियम में पहुंचे हैं। उनके अलावा रणवीर सिंह अपनी धर्मपत्नी दीपिका पादुकोण और उनके परिवार के साथ स्टैंड्स से टीम इंडिया को चीयर कर रहे हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी मुख्य मेहमान के तौर पर फाइनल मैच में नजर आये।बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोंसले शाहरुख खान के साथ वीआईपी एरिया में बैठकर मैच के रोमांच का दिखीं। इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना, अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी भी शामिल हैं।आप भी देखें तस्वीरें और वीडियो: View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postविराट कोहली और केएल राहुल ने खेलीं अर्धशतकीय परियांमुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबले में शुभमन गिल फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बना पाए। रोहित शर्मा ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 47 रनों की अहम पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी 4 रन बनाकर 81 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल ने बीच के ओवरों में चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली ने 54 रन और राहुल ने 66 रन की पारी खेली। इन पारियों की मदद से टीम इंडिया पूरे ओवर खेलने के बाद 240 रनों का स्कोर खड़ा कर पाने में सफल रही।