CWC 2023: "कप्तानी का बोझ उनकी...", इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने जोस बटलर की खराब बल्लेबाजी फॉर्म पर दी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
नीदरलैंड्स के खिलाफ आउट होकर पवेलियन जाते हुए जोस बटलर

नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि इंग्लैंड (England Cricket Team) टीम की लिमिटेड ओवरों की कप्तानी के बोझ की वजह से जोस बटलर (Jos Buttler) का अपना फॉर्म खराब हो गया। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर मौजूद है।

Ad

इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली एक बेहद शर्मनाक हार के साथ की थी। हालांकि, उन्होंने अगले मैच में बांग्लादेश को मात दी, लेकिन उसके बाद लगातार पांच मैचों में हार का सामना किया और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

टीम के इस प्रदर्शन के पीछे उनके कप्तान जोस बटलर का खराब फॉर्म भी जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अभी तक खेले गए आठ मैचों में क्रमश: 43, 20, 9, 15, 8, 10, 1 और 5 का स्कोर बनाया है। कुल मिलाकर उनके बल्ले से अभी तक सिर्फ 111 रन ही आये हैं।

बलटर की बल्लेबाजी पर पूर्व इंग्लिश कप्तान ने दिया बयान

बटलर बल्लेबाजी क्रम में नंबर 5 या उसके बाद आते हैं, जहां टीम की पारी को संभालने या फिर तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है। बटलर ने खुद भी इस बात को स्वीकार किया है कि उनका अपना फॉर्म ही उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी रहा है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इस मसले के बारे में बात करते हुए कहा,

"जब टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं हो रहा होता है, तो बतौर कप्तान आपके ऊपर ज्यादा बोझ पड़ता है। यह चीज कुछ खिलाड़ियों को प्रेरित भी करती है। लेकिन इस वक्त सफेंद गेंद वाली (इंग्लैंड) टीम जिस तरह से खेल रही है, उससे बटलर पर दबाव पड़ रहा है और इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर दिख रहा है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications