भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक अजेय बनी हुई है। टीम इंडिया ने अब तक ग्रुप स्टेज में 8 मुकाबले खेले हैं। इन सभी मैचों में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। अब भारत को अपना अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच बैंगलोर में 12 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है।स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, मैक्स ओ’डॉड और विक्रम सिंह ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। इस वीडियो में सबसे पहले एडवर्ड्स ने कहा कि ‘विराट कोहली बिल्कुल एक बड़े विकेट होंगे।’ वहीं इसके बाद मैक्स ने कहा कि ‘विराट कोहली खुद में एक किंग हैं। दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।’ वहीं विक्रम सिंह ने कहा कि, ‘आप विराट कोहली से प्यार नहीं करते हर कोई उनसे प्यार करता है।’ डच टीम के कप्तान एडवर्ड्स ने वीडियो के अंत में कहा कि, ‘स्कोर को चेज करते वक्त विराट कोहली काफी शानदार हैं, वह निरंतर अच्छा करते रहे हैं।’ नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों का विराट कोहली के प्रति यह प्यार का वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक दो शतक लगाए हैं। पिछले मैच में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया था। यह उनके वनडे करियर का 49वां शतक था। इस शतक के दमपर वह वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49वां शतकों की बराबरी कर चुके हैं। फैंस को यही उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी कोहली अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत को यह वर्ल्ड कप जितवाएंगे।